जनसुनवाई में डिप्टी कलेक्टर ने सुनी आवेदकों की समस्याएं
|
जनसुनवाई में आये 105 आवेदन
|
अशोकनगर | 17-अप्रैल-2018
|
जनसुनवाई में मंगलवार को जिले के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों से आने वाले आवेदकों की समस्याओं को डिप्टी कलेक्टर श्री नीलेश शर्मा द्वारा कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में प्राप्त आवेदनों को आवेदकों द्वारा बताई गई समास्याओं को सुना एवं संबंधित आवेदनों पर त्वरित कार्यवाही हेतु अधिकारियों को निर्देश किया। जनसुनवाई में प्राप्त 105 आवेदनों से अधिकांश शिकायतों एवं समस्याओं के निराकरण मौके पर किया गया। शेष आवेदनों का निराकरण हेतु संबंधित विभागों को भिजवाये गये। इस अवसर अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री विशाल सिंह, जिला अधिकारी एवं आवेदकगण उपस्थित थे। जनसुनवाई में ग्राम झागर निवासी क़ृष्णा बाई द्वारा भूमि का कब्जा दिलाए जाने, ग्राम खिरियागुहास निवासी करनसिंह अहिरवार द्वारा कुटीर स्वीकृत कराये जाने, ग्राम रावसर निवासी गुलाबाई कोरी द्वारा कुटीर स्वीकृत कराये जाने, ग्राम आमखेडा निवासी रामकृष्ण कुशवाह द्वारा कुटीर स्वीकृत कराये जाने, ग्राम महुअन निवासी कल्लू खॉ द्वारा भूमि का सीमांकन कराये जाने, ग्राम कालाबाग निवासी राजकुमार नामदेव द्वारा भूमि का नामांकन कराए जाने, ग्राम गोराघाट निवासी विजय कुमार अहिरवार द्वारा बी.पी.एल की सूची में नाम जोड़े जाने, ग्राम बंदी निवासी हुकम सिंह यादव द्वारा इलाज कराये जाने संबंधी आवेदन पत्र प्राप्त हुए है। प्राप्त आवेदन संबंधित विभागों कार्यवाही हेतु प्रेषित किये गये।
(5 days ago)
|
डाउनलोड करे क्रुतीदेव फोन्ट में.
|
डाउनलोड करे चाणक्य फोन्ट में.
|
|