उद्योग आधार मेमोरेण्डम में 14 हजार 401 करोड़ से ज्यादा पूँजी निवेश
|
पाँच लाख 97 हजार व्यक्तियों को मिला रोजगार
|
मन्दसौर | 16-अप्रैल-2018
|
प्रदेश में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम में उद्योग आधार मेमोरेण्डम (यूएएम) के माध्यम से वित्तीय वर्ष 2017-18 में 14 हजार 401 करोड़ रुपये से ज्यादा का पूँजी निवेश किया गया है। इसमें 5 लाख 97 हजार व्यक्तियों को रोजगार मिला है। सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री संजय-सत्येन्द्र पाठक के अनुसार सूक्ष्म उद्योग में 7319 करोड़, लघु में 5450 करोड़ और मध्यम उद्योग में 1632 करोड़ रुपये का निवेश हुआ है। इनमें से सूक्ष्म उद्योग में 4 लाख 73 हजार, लघु उद्योग में एक लाख 8 हजार और मध्यम उद्योग में 15 हजार 831 व्यक्तियों को रोजगार मिला है। इन तीनों उद्योगों में अनुसूचित-जाति के 54 हजार 477 और अनुसूचित-जनजाति के 79 हजार 796 व्यक्तियों को रोजगार मिला है। 2 लाख 6 हजार उद्यमों ने कराया ऑनलाइन पंजीयनः राज्य मंत्री श्री पाठक ने बताया कि भारत सरकार के सूक्ष्म, लघु, मध्यम उद्यम मंत्रालय की अधिसूचना 18 सितम्बर, 2015 के बाद यूएएम पंजीयन की नई व्यवस्था लागू की गई है। इसमें उद्यमी घर बैठे ऑनलाइन पंजीयन करवा सकते हैं। प्रदेश में वित्तीय वर्ष 2017-18 में 2 लाख 6 हजार 142 उद्यमों द्वारा ऑनलाइन पंजीयन करवाया गया है। पंजीयन के मामले में धार जिला प्रथम और इंदौर जिला दूसरे स्थान पर है।
(5 days ago)
|
डाउनलोड करे क्रुतीदेव फोन्ट में.
|
डाउनलोड करे चाणक्य फोन्ट में.
|
|