प्रति वर्ष की तहत इस वर्ष भी बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के जन्म दिवस पर 14 अप्रैल 2018 को उनकी जन्म स्थली अम्बेडकर नगर (महू) में आयोजित होने वाले महा सम्मेलन की व्यापक तैयारियां जारी है। कलेक्टर श्री निशांत वरवड़े तथा डीआईजी श्री हरिनारायण चारी मिश्र ने आज अम्बेडकर नगर महू पहुंच कर तैयारियों का जायजा लिया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री कैलाश वानखेड़े तथा एसडीएम श्री प्रतुल सिन्हा सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे। कलेक्टर श्री वरवड़े ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि सभी तैयारियां आयोजन की गरिमा के अनुरूप 11 अप्रैल 2018 तक पूरी की जाये।
बताया गया कि इस कार्यक्रम में देश-विदेश के लगभग दो लाख श्रद्धालुओं के आने की संभावनायें हैं। राज्य शासन द्वारा मेजबान बनकर इन श्रद्धालुओं की आवभगत मेहमान की तरह की जायेगी। कलेक्टर श्री निशांत वरवड़े ने महू में एसडीएम कार्यालय में संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक भी ली। बैठक में उन्होंने अधिकारियों से कहा कि सभी तैयारियां ऐसी की जाये जिससे की श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की समस्या नहीं आए। कलेक्टर श्री वरवड़े तथा डीआईजी श्री मिश्र ने बाबा साहब अम्बेडकर की जन्म स्थली पर बने स्मारक में आयोजित होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा भी लिया। साथ ही जानकारी दी गई की प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी महासम्मेलन स्वर्ग मंदिर परिसर में आयोजित होगा। इस परिसर में विशाल पंड़ाल बनाया जायेगा। इस पंड़ाल में श्रद्धालुओं के लिये पंखें और पीने की पानी की भी पर्याप्त व्यवस्था रहेंगी। इसी परिसर के पास में श्रृद्धालुओं के लिये भोजन शाला भी बनाई जायेगी। इस अवसर पर एडम कमांडेन्ट श्री विजय खन्ना भी विशेष रूप से मौजूद थे।
एसडीएम कार्यालय में आयोजित बैठक में कलेक्टर श्री वरवड़े ने आयोजन से जुड़ी विभिन्न व्यवस्थाओं की बिन्दुवार समीक्षा की। उन्होने निर्देश दिए कि यह आयोजन विशाल पैमाने पर भव्य स्तर पर आयोजित किया जाये। अम्बेडकर नगर महू में श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला 12 अप्रैल से शुरू हो जायेगा। तीन दिन तक चलने वाले इस आयोजन में लगभग 2 लाख श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। श्रद्धालुओं के लिए भोजन, आवास आदि की व्यवस्था की जायेगी। आयोजन के दौरान साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जायेगा। चिकित्सा की समुचित व्यवस्था की जायेगी। शीतल पेयजल की व्यवस्था भी रहेगी। श्रद्धालुओं के लिए अस्थाई रूप से 850 शौचालय, स्नानागार बनाये जा रहें हैं।
बैठक में बताया गया कि श्रद्धालुओं को लाने-लेजाने के लिए वाहनों की विशेष व्यवस्था की जायेगी। बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए विभिन्न भाषाओं में संकेतक लगाये जायेंगे। इसके लिए विभिन्न भाषाओं में जानकारी देने के लिए उदघोषकों की व्यवस्था भी की जायेगी। बाबा साहब अम्बेडकर के जन्म स्थल पर बने भव्य स्मारक पर विशेष साज-सज्जा की जायेगी और इसे विदयुत रोशनी से रोशन किया जायेगा।
बैठक में डीआईजी श्री हरिनारायणचारी मिश्र ने सुरक्षा व्यवस्था संबंधी व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उन्होने बताया कि सुरक्षा के माकुल इंतजाम किये जायेगें। रेलवे स्टेशन, बस स्टेण्ड सहित अन्य प्रमुख स्थानों पर पुलिस द्वारा हेल्प डेस्क बनाई जायेगी। उन्होने बताया कि पार्किग के लिए भी पर्याप्त व्यवस्था रहेगी। सुव्यवस्थित यातायात के लिए भी पर्याप्त ट्रैफिक जवान लगाये जायेगे।