उद्यानिकी का लक्ष्य पूर्ण नहीं करने पर कमिश्नर ने व्यक्त की कड़ी नाराजगी
|
समन्वय के साथ कार्य करें मैदानी अधिकारी - कमिश्नर
|
शहडोल | 05-अप्रैल-2018
|
 कमिश्नर शहडोल संभाग श्री रजनीश श्रीवास्तव द्वारा शहडोल संभाग में उद्यानिकी विभाग का लक्ष्य पूर्ण नही होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की गई हैं तथा संयुक्त संचालक उद्यान विभाग को निर्देश दिये हैं कि वे उद्यानिकी विभाग के मैदानी अधिकारी-कर्मचारियों की निरंतर बैठकें लेकर अधिकारी-कर्मचारियों के बीच में समन्वय स्थापित करें तथा शासन द्वारा उद्यानिकी विभाग को दिये गये लक्ष्य को पूर्ण करने की कार्यवाही सुनिश्चित करें। कमिश्नर ने कहा है कि शहडोल संभाग में उद्यानिकी की अच्छी संभावनाएं हैं जिसे दृष्टिगत रखते हुये उद्यानिकी विभाग के अधिकारी-कर्मचारी ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण करें। किसानों से जीवंत सम्पर्क स्थापित कर किसानों को उद्यानिकी विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी देकर उन्हें उद्यानिकी फसलें लेने के लिये प्रोत्साहित करें। कमिश्नर ने निर्देशित करते हुये कहा है कि संयुक्त संचालक उद्यानिकी अधिकारियों में और मैदानी कर्मचारियों में समन्वय स्थपित करें। कमिश्नर ने निर्देशित करते हुये कहा है कि समन्वय के अभाव में उद्यानिकी विभाग द्वारा फलोद्यान योजना एवं अन्य योजनाओं का लक्ष्य पूर्ण नहीं किया गया जो अत्यंत खेदजनक स्थिति है। कमिश्नर ने निर्देश दिये हैं कि मैदानी कर्मचारी क्या कार्य कर रहे हैं, किसानों से किस तरह सम्पर्क स्थापित कर रहे हैं, इसकी समुचित मॉनीटरिंग संयुक्त संचालक उद्यानिकी करें तथा उद्यानिकी विभाग के लक्ष्य पूर्ण करने के साथ-साथ इससे अच्छे परिणाम प्राप्त करें। कमिश्नर शहडोल संभाग श्री रजनीश श्रीवास्तव आज उद्यानिकी विभाग की संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक में उद्यान विभाग के अधिकारियों को निर्देशित कर रहे थे। बैठक में कमिश्नर द्वारा फलोद्यान कार्यक्रम, सब्जी विस्तार कार्यक्रम एवं मशाला विस्तार कार्यक्रम की जिलेवार समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान उमरिया एवं शहडोल जिले में उद्यानिकी विभाग का लक्ष्य पूर्ण नहीं होने पर कमिश्नर द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त की गई तथा निर्देशित किया गया कि शहडोल संभाग में जिन प्रकरणों में किसानों को उद्यानिकी विभाग द्वारा लाभान्वित किया गया है उन सभी का सत्यापन किया जाये। बैठक में सब्जी विस्तार कार्यक्रम के अंतर्गत शहडोल संभाग के तीनों जिलों में लक्ष्य पूर्ण नहीं होने पर कमिश्नर द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त की गई तथा निर्देशित किया गया कि ऐसी स्थिति क्षम्य नहीं होगी। बैठक में कमिश्नर द्वारा उद्यान विभाग द्वारा संचालित अन्य विभागीय योजनाओं की भी समीक्षा की गई। बैठक में संयुक्त संचालक उद्यानिकी रीवा एवं शहडोल संभाग श्री जे.पी.कोल्हेकर, सहायक संचालक उद्यान शहडोल श्री बी.एल.तिवारी, सहायक संचालक उद्यान उमरिया श्री आर.बी.पटेल, सहायक संचालक उद्यान अनूपपुर श्री बी.डी.नायर एवं उद्यान विभाग के मैदानी अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
(21 days ago)
|
डाउनलोड करे क्रुतीदेव फोन्ट में.
|
डाउनलोड करे चाणक्य फोन्ट में.
|
|