सीपेट में प्रशिक्षण के लिए 5 अप्रैल तक आवेदन आमंत्रित
|
-
|
छतरपुर | 03-अप्रैल-2018
|
राष्ट्रीय अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम नई दिल्ली द्वारा अनुसूचित जाति वर्ग के हितग्राहियों को सीपेट भोपाल के माध्यम से प्रशिक्षण भोपाल में दिया जा रहा है। प्रशिक्षण में रहने एवं खाने की व्यवस्था सीपेट संस्था द्वारा की जायेगी। मशीन ऑपरेटर असिसटेंट प्लास्टिक प्रोसेसिंग प्रशिक्षण 3 माह अवधि का है। इसमें 8वीं उत्तीर्ण उम्र 18 से 35 वर्ष आयु, मशीन ऑपरेटर असिसटेंट इंजेक्शन मोल्डिंग प्रशिक्षण भी 3 माह की अवधि का हैं। इसमें 8वीं पास, उम्र 18 से 35 वर्ष आयु के तथा मशीन ऑपरेटर असिसटेंट प्लास्टिक एक्सटूजन प्रशिक्षण भी 3 माह की अवधि का है तथा 8वीं पास, उम्र 18 से 35 वर्ष आयु वर्ग के युवा प्रशिक्षण में भाग ले सकेंगे। उक्त योजना के तहत हितग्राहियों के आवेदन 5 अप्रैल तक आमंत्रित किए गये हैं। अधिक जानकारी के लिए कार्यपालन अधिकारी जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है।
(20 days ago)
|
डाउनलोड करे क्रुतीदेव फोन्ट में.
|
डाउनलोड करे चाणक्य फोन्ट में.
|
|