कलेक्टर पहुँचे मुक्तिधाम, सौन्दर्यीकरण के कार्यो का किया अवलोकन
|
मुक्तिधाम के सौन्दर्यीकरण में कोई कसर नही छोड़ी जाएगी-कलेक्टर श्री शुक्ला
|
धार | 02-अप्रैल-2018
|
कलेक्टर श्री श्रीमन् शुक्ला आज रविवार 01 अप्रैल 2018 को मुक्तिधाम पहुँचे। उन्होने यहॉं चल रहे सौन्दर्यीकरण के कार्यो को अवलोकन किया तथा अपूर्ण कार्यो को शीर्घ पूर्ण करने के लिए संबंधित अधिकारियों/ठेकेदारों को निर्देशित किया। इस दौरान नगरपालिका अध्यक्ष श्री पर्वतसिंह चौहान, एसडीएम श्री शंकरलाल सिंगाडे, नगरपालिका सीएमओ डॉ. मधु सक्सेना, श्री अनन्त अग्रवाल, श्री अशोक जैन, श्री कुलदीप बुन्देला, श्री नंदराम पहलवान, श्री श्याम मालवा, श्री वल्लभदास अग्रवाल, लोक निर्माण विभाग के अधिकारी, तहसीलदार श्री शिवराम कनासे सहित जनभागीदारी समिति के सदस्यगण, अन्य अधिकारीगण, पत्रकारगण व गणमान्य नागरिक मौजूद थे। कलेक्टर श्री शुक्ला ने मुक्तिधाम में बैठक हाल व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था, सड़क निर्माण, पेवर्स, गार्डन सहित अन्य चल रहे इत्यादि निर्माण कार्यो को देखा। उन्होने कहा कि मुक्तिधाम के सौन्दर्यीकरण में कोई कसर नही छोड़ी जावेगी। कलेक्टर श्री शुक्ला ने रोड के दोनो तरफ पेवर्स लगाने के लिए निर्देशित किया। उन्होने मुक्तिधाम में दो चौकीदार रखने के लिए भी कहा। साथ ही पीने के पानी की व्यवस्था करने, बाउण्ड्रीवाल करने, फेसिंगवाल करने, पौधों को पानी देने हेतु ड्रीप लगवाने, दो पहिये एवं चार पहिये वाहनों के पार्किंग व्यवस्था करने इत्यादि पर चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होने कहा कि मुक्तिधाम में कोई नये कार्य शेष है तो उसका स्टीमेंट का प्रस्ताव बनाकर शीघ्र प्रस्तुत करे, ताकि नये कार्य भी किए जा सके। इस दौरान जनभागीदारी समिति एवं अन्य गणमान्य नागरिकों ने मुक्तिधाम के सौन्दर्यीकरण के लिए अन्य सुझाव भी रखे।
(21 days ago)
|
डाउनलोड करे क्रुतीदेव फोन्ट में.
|
डाउनलोड करे चाणक्य फोन्ट में.
|
|