इस साल के वीरांगना लक्ष्मीबाई बलिदान मेला में भारत की पहली महिला शौर्य चक्र विजेता, कारगिल योद्धा व पहली महिला पायलट सुश्री गुंजन सक्सैना को “वीरांगना सम्मान-2017” से विभूषित किया जायेगा। हरियाणा के राज्यपाल प्रो. कप्तान सिंह सोलंकी 18 जून को सायंकाल वीरांगना लक्ष्मीबाई समाधि के सामने स्थित मैदान पर आयोजित होने जा रहे बलिदान मेले के प्रमुख समारोह के मुख्य अतिथि होंगे। उच्च शिक्षा मंत्र श्री पवैया ने बताया कि इस साल क्रांतिवीर परिजन सम्मान स्वातंत्र्य वीर सावरकर की पौत्री सुश्री सत्यकी सावरकर को दिया जायेगा तथा इस बर्ष सरहद पर शहीदों के परिजनों का सम्मान भी किया जायेगा।
18 जून को प्रात:काल 8 बजे नगर निगम के तत्वावधान में श्रृद्धांजलि सभा होगी। इसके बाद प्रात:काल 8.30 बजे मिसहिल सभागार में शहीदों पर आधारित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता होगी। इस दिन सांध्यबेला में वीरांगना लक्ष्मीबाई की समाधि पर 7 बजे दीपदान कार्यक्रम होगा।
“क्रांति की ज्वाला” महानाट्य व अखिल भारतीय कवि सम्मेलन भी होगा
18 जून को सायं 7 बजे जीवित घोड़े, ऊंटों के साथ "क्रांति की ज्वाला'''''''' नामक महानाट्य होगा। वीरांगना लक्ष्मीबाई पर केन्द्रित इस महानाट्य में 110 कलाकार भाग लेंगे। इसके बाद रात्रि 8.30 बजे से अखिल भारतीय कवि सम्मेलन प्रारंभ होगा, जिसमें ओज के शीर्षस्थ कवि हरिओम पवार (मेरठ), विनीत चौहान (अलवर), सुरेश अवस्थी (कानपुर), प्रवीण शुक्ला (दिल्ली), कुंवर जावेद (कोटा), रूचि चतुर्वेदी (आगरा), कमलेश शर्मा (इटावा), सुदीप भोला (जबलपुर), पार्थ नवीन (चित्तौड) काव्यांजलि देंगे।