रंगपंचमी पर करीला माता मंदिर पर आयोजित तीन दिवसीय वार्षिक मेले के सफल आयोजन सम्पन्न होने पर कलेक्टर श्री बी.एस.जामोद ने सभी अधिकारियों को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि समस्त अधिकारियों के समन्वित प्रयासों से करीला मेला शांतिपूर्ण एवं सौपें गये कार्यों को व्यवस्थित रूप से समय से पूर्ण किये गये। यह बात कलेक्टर श्री बी.एस.जामोद द्वारा सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित समय सीमा के लंबित पत्रों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान जिला अधिकारियों से कहीं। बैठक में अपर कलेक्टर श्री ए.के.चांदिल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री के.के.श्रीवास्तव, समस्त एस.डी.एम, तहसीलदार, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, मुख्य नगरपालिका अधिकारी एवं जिला अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री जामोद ने कहा कि माह मार्च के अंत तक समस्त नगरपालिका एवं नगर पंचायत खुले में शौच मुक्त कराई जाए। इस हेतु सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत समस्त ग्राम माह अप्रैल तक हर हालत में खुले में शौच मुक्त होने चाहिए।
बैठक में बताया गया कि तीर्थ दर्षन यात्रा के अंतर्गत आवेदन जनपद पंचायत तथा नगरपालिका/नगर पंचायत स्तर पर जमा होगें। आवेदकों का समग्र आई.डी.होना आवश्यक है। रेण्डमाईजेशन के आधार पर तीर्थ यात्रियों का जिला स्तर पर चयन किया जायेगा।
बैठक में कलेक्टर श्री जामोद ने विभागवार पेंशन प्रकरणों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि विभागों में सेवानिवृत्त कर्मचारियों के प्रकरण लंबित न हों यह सुनिश्चत किया जाए। विभागों में लंबित पेंशन प्रकरणों का निराकरण प्राथमिकता के आधार पर करायें। उन्होंने विधानसभा प्रश्नों के उत्तर तत्परता के साथ दिए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने सी.एम.हेल्पलाइन तथा जनसुनवाई के आवेदनों का निराकरण कर आवेदक को भी सूचित किया जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारी सी.एम.हेल्पलाइन के एल-1 से संबंधित आवेदन अपने स्तर से निराकृत कराये तथा एल-3 एवं एल-4 के आवेदन अपने वरिष्ठ अधिकारियों से निराकरण कराये जाने की पहल करें, जिससे विभागों में आवेदन लंबित न रहें। उन्होंने आपदा राहत राशि का भुगतान शीघ्र कराये जाने निर्देश दिए।