
प्रदेश के ऊर्जा, नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन ने कहा है कि केन्द्र एवं राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र विद्युत उपभोक्ताओं को बिजली प्रदान करने के भरसक प्रयास किए जा रहे हैं। साथ ही किसानों की रबी फसलो की सिचाई के लिए ग्रामीण अंचलों में 10 घण्टे बिजली दी जा रही है। साथ ही किसानों को 5 हॉर्सपावर पर 27 हजार रूपए की सब्ससिडी राज्य सरकार उपलब्ध करा रही है। वे आज भिण्ड जिले की विधानसभा अटेर के ग्राम फूप में आयोजित जनसंवाद एवं विद्युत समस्या समाधान शिविर के कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। शिविर में भाजपा के जिलाध्यक्ष श्री संजीव कांकर, पार्टी पदाधिकारी श्री शैलेन्द्र पालीवाल, श्री अशोक बघेल, श्री भरत शर्मा, विद्युत कंपनी के चीफ जनरल मैनेजर ग्वालियर श्री एसके सचदेवा, महाप्रबंधक भिण्ड श्री एसपी शर्मा, एसडीएम श्री संतोष वितारी, विद्युत कंपनी के उप महाप्रबंधक भिण्ड श्री विशाल उपाध्याय, श्री प्रदीप पटेल, श्री सीएस गौर, श्री अविनाश शाक्य, श्री शिवम चौधरी, नगरीय निकाय फूप के पार्षद, पार्टी पदाधिकारी,पत्रकार विद्युत उपभोक्ता एवं फूप क्षेत्र के शहरी एवं ग्रामीण नागरिक उपस्थित थें।
प्रदेश के ऊर्जा, नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन ने कहा है कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में विद्युत कंपनी के माध्यम से आपकी सरकार आपके द्वार पर पहुंची है। इस व्यवस्था के तहत फूप में जनसंवाद एवं विद्युत समस्या समाधान शिविर आयोजित किया गया है। उन्होंने कहा कि विद्युत संबंधी सभी समस्याओं का निदान इस शिविर के माध्यम से किया गया है। उन्होंने कहा कि 14 वर्ष पूर्व बिजली की सुविधा एक बल्व जलाने मात्र थी। अब म.प्र. सरकार शहरी क्षेत्र में 24 घण्टे बिजली और ग्रामीण क्षेत्र में 10 घण्टे बिजली की सुविधा प्रदान कर रही है। उन्होंने कहा कि अगर कोई व्यक्ति गांव छोडकर चला जाता है। उसका बिल संबंधित ट्रांसफार्मर से हटाने की भी सुविधा विद्युत कंपनी उपलब्ध करा रही है। उन्होंने कहा कि म.प्र. के साथ भिण्ड जिले में भी ऊर्जा में अमूल चूक परिवर्तन किए जा रहे है। जिसमें 40 प्रतिशत बकाया राशि जमा करने पर ट्रांसर्फर बदलने की सुविधा दी जा रही है। उन्होंने कहा कि म.प्र. सरकार विकास को आगे बढाने में अपनी सक्रिय भूमिका अदा कर रही है। जिसमें म.प्र. के शहरी एवं ग्रामीण अंचलो के साथ भिण्ड जिले के अटेर क्षेत्र में सडको का जाल बिछाया गया है। साथ ही बिजली व्यवस्था सरकार खरी उतरी है। उन्होंने कहा कि म.प्र. सरकार विद्युत उपभोक्ताओं को सेवा देने की दिशा में पूरी निष्ठा के साथ काम कर रही है।
भाजपा के जिलाध्यक्ष श्री संजीव कांकर ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह के नेतृत्व में भिण्ड जिले के साथ-साथ अटेर विधानसभा के क्षेत्र में बिजली प्रदान करने की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। जिसमें मजरा टोलो को भी विद्युत से जोडने के प्रयास किए गए है। उन्होंने कहा कि विद्युत उपभोक्ता बिजली की बचत के लिए एलएडी बल्व का उपयोग करें। जिससे बिजली की खपत में कमी अवश्य आएगी। उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र में पर्याप्त बिजली मिल रही है। साथ ही किसानों की फसलो के लिए 10 घण्टे बिजली की सुविधा प्राप्त हो रही है।
महाप्रबंधक विद्युत वितरण कंपनी श्री एसपी शर्मा ने शिविर को संबोधित करते हुए कहा कि विधानसभा अटेर के फूस क्षेत्र में जनसंवाद एवं समस्या निवारण शिविर आयोजित किया गया है। विद्युत वितरण कंपनी के माध्यम से इस क्षेत्र के 108 गांव मार्च-अप्रैल 2017 तक बिजली से जोडने की पहल की जावेगी। इस दिशा में कार्यवाही त्वरित गति से की जा रही है। उन्होंने कहा कि घरेलू कनेक्शन पर बीपीएल परिवार को बिल की आधी राशि चुकाने की सुविधा दी गई है। साथ ही ब्याज की राशि पूरी माफ की जा रही हैं।
फूप में विद्युत उपभोक्ता शिविर में समस्याओं का समाधान
ऊर्जा मंत्री श्री पारस चंद्र जैन के मुख्य आतिथ्य में जिले के फूप कस्बा में आयोजित जनसंवाद एवं समस्या निवारण शिविर में उपभोक्ताओं की समस्याओ का निदान करने की पहल सुनिश्चित की गई। साथ ही विद्युत कंपनी के चीफ जनरल मैनेजर श्री एसके सचदेवा एवं महाप्रबंधक श्री एसपी शर्मा के माध्यम से उप महाप्रबंधक सहायक इंजीनियर एवं जूनियर इंजीनियरों तथा मैदानी कर्मचारियों के माध्यम से उपभोक्ताओं की समस्याओं का निदान कराया। साथ ही एक सैकडा से अधिक विद्युत उपभोक्ताओं के पंजीयन किया जाकर उनकी समस्याओं का निराकरण किया। साथ ही क्षेत्र के नागरिको को प्रति एलएडी बल्व 65 रूपए के मान से प्रदान करने की सुविधा भी दी गई।