मंत्री श्री ओमप्रकाश धुर्वे 5 जनवरी को विभिन्न कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे
|
-
|
डिंडोरी | 04-जनवरी-2017
|
प्रदेश शासन के मंत्री श्री ओमप्रकाश धुर्वे खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण, श्रम 5 जनवरी 17 को प्रात: 10:00 बजे डिण्डौरी से अमरपुर के लिए प्रस्थान कर प्रात: 11:00 बजे अमरपुर आगमन करेंगे। मंत्री श्री धुर्वे दोपहर 12 बजे ग्राम-रेंहगी में प्रधानमंत्री सडक का भूमि पूजन करेंगे। दोपहर 1:30 बजे ग्राम-मनोरी ग्राम पंचायत उसरीघुण्डी में प्रधानमंत्री सडक का भूमि पूजन करेंगे। दोपहर 3:00 बजे ग्राम-भानपुर में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अंतर्गत हितग्राहियों को गैस चूल्हा का वितरण करेंगे। सायंकाल 4:00 बजे ग्राम-कोको में शासकीय उचित मूल्य की दुकान का शुभारंभ करेंगे। सायंकाल 5:30 बजे ग्राम-मोहारी में शासकीय उचित मूल्य की दुकान का शुभारंभ एवं सायंकाल 7:00 बजे ग्राम-कमकोमोहनिया में कस्तूरबा कन्या छात्रावास का लोकार्पण करेंगे। मंत्री श्री धुर्वे रात्रि 8:00 बजे ग्राम-खितगांव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेगें। मंत्री श्री धुर्वे रात्रि 10:00 बजे ग्राम-खितगॉव से डिण्डौरी के लिए प्रस्थान करेंगे तथा रात्रि 11:00 बजे डिण्डौरी आगमन कर रात्रि विश्राम करेंगे। मंत्री श्री धुर्वे के 6 एवं 7 जनवरी के कार्यक्रम प्रदेश शासन के मंत्री श्री ओमप्रकाश धुर्वे खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण, श्रम 6 जनवरी 17 को जनपद पंचायत मेंहदवानी के विभिन्न कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे। मंत्री श्री धुर्वे 7 जनवरी 17 को प्रात: 11:00 बजे डिण्डौरी से प्रस्थान कर दोपहर 12:00 बजे शहपुरा आगमन कर उप पंजीयक कार्यलय का उद्घाटन करेंगे। दोपहर 1:00 बजे उत्कृष्ट विद्यालय शहपुरा के वार्षिक उत्सव में भाग लेंगे। दोपहर 2:00 बजे नवीन हायर सेकेण्ड्री स्कूल का शहपुरा का उद्घाटन एवं वार्षिक उत्सव में भाग लेंगे। मंत्री श्री धुर्वे दोपहर 3:00 बजे ग्राम-करोंदी में लोकार्पण एवं अन्य कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद सायंकाल 5:00 बजे शहपुरा से प्रस्थान करेंगे।
(475 days ago)
|
डाउनलोड करे क्रुतीदेव फोन्ट में.
|
डाउनलोड करे चाणक्य फोन्ट में.
|
|